पानीपत जिले में भाई दूज के दिन खेतों में खूनी संघर्ष हुआ। खेत के कोठे पर दो युवकों पर कस्सी से वार कर जान से मारने की कोशिश की गई। इस हमले में एक युवक और उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि झगड़ा खेत में किसी कहासुनी को लेकर हुआ था।
घायल दोनों युवकों को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाद में परिवार ने उन्हें पानीपत के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया।
भागते समय ट्रक से टकराया आरोपी, मौके पर मौत
हमला करने के बाद भाग रहा आरोपी सौरभ सेक्टर 13-17 में ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी कस्सी और प्लास्टिक की पल्ली बरामद की है। दोनों घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया है।
खेत में बने कोठे पर हुआ झगड़ा
सनौली थाना क्षेत्र के गढ़ी बेसिक निवासी महीपाल ने बताया कि वह पानीपत शहर में ऑटो चलाता है। 23 अक्टूबर की शाम करीब 4:30 बजे उसे सूचना मिली कि गांव के ही सौरभ ने उसके बेटे रवि और भांजे पीयूष पर खेत में हमला कर दिया है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो दोनों खून से लथपथ हालत में पड़े थे।

इलाज के दौरान बयान दर्ज नहीं हो सके
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। बाद में दोनों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने डॉक्टरों से बयान दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों घायलों को “अनफिट फॉर स्टेटमेंट” बताया गया।
एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण
मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की गई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने खून और हथियार को कब्जे में ले लिया है।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने रवि के पिता महीपाल की शिकायत पर आरोपी सौरभ के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। थाना सनौली प्रभारी वेदपाल ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही झगड़े की असली वजह सामने आएगी।
