हरियाणा के फरीदाबाद में हाल ही में सामने आई आतंकी गतिविधियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस उतनी चौकस नहीं है, जितनी उसे होना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस की नाकामी के कारण करीब 80 गैंग सक्रिय हैं, जो लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अपराध के मामलों में आज हरियाणा नंबर वन बन गया है।
पूर्व सीएम ने ये बयान हरियाणा के राज्यपाल असीम घोष से मुलाकात के बाद दिया।
10 लाख बीपीएल कार्ड काटे जाने की जांच की मांग
हुड्डा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में बीपीएल कार्ड बनाए गए थे, लेकिन चुनाव के बाद करीब 10 लाख कार्ड काट दिए गए। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ अभियान चलाया है, जिसके तहत जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
धान घोटाले का आरोप
हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर हजारों करोड़ रुपये के धान घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फसल की पैदावार कम हुई, लेकिन मंडियों में धान की आवक ज्यादा हुई है।
उन्होंने सवाल उठाया कि “यह अतिरिक्त धान कहां से आया?”
हुड्डा ने किसानों के लिए 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की और कहा कि फसलें अभी भी एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रहीं।
बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि महागठबंधन की जीत तय है। उन्होंने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि “हरियाणा में भी एग्जिट पोल ने कांग्रेस की सरकार बना दी थी, लेकिन नतीजे कुछ और रहे।”

