भिवानी सीआईए स्टाफ-2 ने मादक पदार्थ बेचने वाले 5000 रुपए के इनामी तस्कर अजय निवासी ढाणी पीरावाली को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी पर हिसार, सिरसा और भिवानी जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं।
भिवानी सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक 5000 रुपए के इनामी आरोपी को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिसार जिले के गांव ढाणी पीरावाली निवासी अजय के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी पर पहले से ही हिसार, सिरसा और भिवानी जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं।
नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि जिला भिवानी में कुछ आरोपी हिसार से मादक पदार्थ लाकर बेचने का कार्य कर रहे थे। इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए सीआईए स्टाफ-2 इंचार्ज उप निरीक्षक विशेष कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई दिनों से निगरानी रखी हुई थी।
टीम ने कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद से अजय को गिरफ्तार किया।

कई मामलों में वांछित था आरोपी
भिवानी के थाना तोशाम में 14 जुलाई को दर्ज केस संख्या 230 के तहत एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को नामजद किया गया था। उस मामले में पुलिस ने पहले सौरव और मोनू को गिरफ्तार कर 7.82 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
पूछताछ में दोनों ने बताया था कि यह नशा अजय से खरीदा गया था।
26 सितंबर को भी पुलिस ने एक आरोपी को तोशाम से गिरफ्तार कर 15.82 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसने बताया कि उसने यह मादक पदार्थ अजय से खरीदा था।
इसी तरह स्पेशल स्टाफ इशरवाल ने बवानीखेड़ा से भी एक आरोपी को पकड़ा, जिसने खुलासा किया कि हेरोइन अजय से खरीदी गई थी।
मोबाइल और गाड़ी बरामद
पुलिस ने अजय से एक मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके एक दिन का रिमांड मंजूर करवाया गया है।
