भिवानी: सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने मादक पदार्थ सप्लाई करने के एक आरोपी को हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पीरावाली, जिला हिसार निवासी विजय के रूप में हुई है।
उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद उसे जिला कारागार हिसार भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशों पर की गई।
पहले पकड़े गए थे दो आरोपी
इससे पहले, 12 सितंबर 2025 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने तोशाम क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल सवार आरोपियों —
- नरेश (निवासी राजीव नगर, तोशाम)
- रणबीर (निवासी बीपीएल कॉलोनी, तोशाम)
को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने उनके पास से 5.52 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
पूछताछ में खुला राज
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे यह हेरोइन पीरावाली (हिसार) निवासी विजय से खरीदते थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने विजय की तलाश शुरू की।
प्रोडक्शन वारंट पर हिसार से हुई गिरफ्तारी
24 अक्टूबर 2025 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के उप निरीक्षक बलजीत सिंह ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर आरोपी विजय को हिसार से गिरफ्तार किया।
पूछताछ पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
