हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कड़ी फटकार के बाद कैथल पुलिस ने आखिरकार एक रेप पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। युवती ने शुक्रवार को हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री विज के सामने अपना मामला रखते हुए बताया था कि उसके साथ रेप हुआ है और आरोपी उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं।
युवती ने मंत्री के सामने धमकी भरे मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी दिखाए। उसने कहा कि सबूत होने के बावजूद पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। मामले की गंभीरता देखते हुए मंत्री विज ने मौके पर मौजूद कैथल की SP उपासना मलिक को फटकार लगाई और तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।
पीड़िता की शिकायत में दर्ज गंभीर आरोप
29 वर्षीय पीड़िता, जो BA पास है और शहर की एक कॉलोनी में रहती है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में कई गंभीर बातें लिखी हैं।
आरोपी की दुकान से अलमारी लेने पहुंची थी युवती
युवती के अनुसार करीब तीन वर्ष पहले वह दयानंद कॉलोनी के रहने वाले राहुल बंसल की दुकान पर अलमारी लेने गई थी। इसी दौरान राहुल ने उसका फोन नंबर ले लिया और बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
युवती ने आरोप लगाया कि राहुल ने उसे बताया कि वह शादीशुदा है लेकिन पत्नी से अलग रहता है। बाद में वह शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी युवती शादी की बात करती, राहुल बहाने बनाकर बात को टाल देता।
फेसबुक ID से खुली सच्चाई
लड़की को तब पता चला कि राहुल वास्तव में शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। जब उसने इस बारे में राहुल से बात की तो वह उसके फोटो, वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देने लगा।
अश्लील मैसेज और धमकियों से परेशान
शिकायत में कहा गया है कि राहुल ने युवती को डराने के लिए अनजान नंबरों से अश्लील मैसेज भिजवाने शुरू कर दिए। 11 जून 2025 को भी उसके मोबाइल पर गलत संदेश भेजे गए।
आरोपी के दोस्त द्वारा रास्ता रोककर धमकियां

राहुल के दोस्त सौरभ गर्ग पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि सौरभ उसकी वीडियो सुनाता था, बदनाम करता था और रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी देता था।
दुकान के बेसमेंट में किया रेप
सबसे गंभीर आरोप यह है कि जुलाई 2025 में राहुल ने अपनी दुकान के बेसमेंट में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
मंत्री विज के आदेश के बाद दर्ज हुई FIR
ग्रीवेंस मीटिंग में युवती द्वारा पूरी चैट और धमकियों के स्क्रीनशॉट दिखाए जाने पर मंत्री विज बेहद नाराज हुए। उन्होंने कहा:
“महिला विरुद्ध अपराध में केस दर्ज न करना अपने आप में एक अपराध है।”
विज ने SP को फटकारते हुए मामले में तुरंत FIR दर्ज करने और संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस का बयान — जांच जारी
कैथल शहर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी सुदेश रानी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
