HPSC PGT Economics Final Result के बाद अब स्कूल अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू, आज दोपहर 2 बजे तक भरें ऑनलाइन चॉइस
HPSC ने PGT Economics का फाइनल रिजल्ट 23 अक्टूबर को जारी किया था। अब हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूल अलॉटमेंट की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी बुधवार दोपहर 2 बजे तक अपनी चॉइस भर सकते हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT Economics का फाइनल रिजल्ट 23 अक्टूबर को जारी किया था। अब शिक्षा विभाग की ओर से चयनित उम्मीदवारों को स्कूल अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस बार शिक्षा विभाग ने पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से शुरू की है, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा स्कूल चॉइस भरनी होगी।
आज दोपहर 2 बजे तक भरें ऑनलाइन चॉइस
हरियाणा शिक्षा विभाग ने PGT Economics अभ्यर्थियों को बुधवार दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है। उन्हें पोर्टल पर जाकर अपने पसंदीदा स्टेशन या स्कूलों की चॉइस भरनी है।
प्रदेश के 218 स्कूलों में PGT Economics के एक-एक पद खाली हैं। वहीं 112 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट के आधार पर स्कूल अलॉटमेंट किया जाएगा।
132 पदों के लिए शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया

हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए HPSC ने जुलाई 2024 में Advt. No. 21 / 2024 के तहत PGT Economics के 132 पदों के लिए भर्ती निकाली थी।
इसमें —
- रेस्ट ऑफ हरियाणा के लिए: 129 पद
- मेवात कैडर के लिए: 3 पद
शामिल थे।
श्रेणीवार पदों का बंटवारा इस प्रकार था —
- जनरल: 71
- SC: 29
- BCA: 13
- BCB: 6
- EWS: 13
- मेवात कैडर में जनरल: 2, SC: 1
कोर्ट केस के कारण 9 पद वैकेंट
HPSC ने बताया कि 9 पदों को हाईकोर्ट केस लंबित होने के कारण वैकेंट रखा गया है।
साथ ही, 2 पदों की स्थिति स्पष्ट न होने के चलते विभाग ने उन्हें भी खाली रखा है।
फिलहाल आयोग की ओर से वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की गई है।
वहीं, मेवात कैडर के तीनों पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं।
आगामी प्रक्रिया
ऑनलाइन चॉइस भरने के बाद विभाग मेरिट और श्रेणी के आधार पर स्कूल अलॉटमेंट सूची जारी करेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
