पानीपत रेलवे जंक्शन पर सोमवार को रेलवे डीजीपी के निर्देश पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यात्रियों और आमजन को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत यात्रियों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी वेबसाइट, ऐप्स और मोबाइल के दुरुपयोग से बचने के तरीके बताए गए।
जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। अपराधी अब रेलवे से जुड़ी फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर भी यात्रियों को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लिंक या क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले उसकी जांच जरूर करें और कभी भी अपना ओटीपी या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

अभियान के दौरान यात्रियों को पंपलेट और पोस्टर बांटे गए। उन्हें सलाह दी गई कि रेल यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से निजी जानकारी साझा न करें, अजनबी केबल से मोबाइल चार्ज न करें और अपने सामान पर लगातार नजर रखें।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग ध्यान भटकाने का कारण बनता है, जिससे अपराधी यात्रियों को आसानी से निशाना बना लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत जीआरपी हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी रेलवे पुलिस चौकी को दें।
जीआरपी का कहना है कि इस तरह के जागरूकता अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि लोग साइबर अपराधों के नए तरीकों से परिचित रहकर खुद की सुरक्षा कर सकें।
